FIFA World Cup Arg Vs Fra Final: रोमांचक फाइनल मुकाबले को देख पीएम भी हुए उत्साहित, कह दी दिल की बात 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 19, 2022, 06:16 AM IST
AMP

FIFA World Cup 2022 PM Modi Sachin Tendulkar tweet

PM Modi On Argentina Vs France: पूरी दुनिया की तरह पीएम मोदी ने भी फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबले का लुत्फ लिया.

डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर अर्जेंटीना ने खिताब जीत लिया है. लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम ने 2014 वाली गलती नहीं दोहराई और इस बार चैंपियन बनकर घर लौट रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस मुकाबले का लुत्फ लिया और इसे इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक बताया. उन्होंने ट्वीट कर अर्जेंटीना की टीम को जीत की बधाई भी दी है. 

PM Modi ने ट्वीट कर दी जीत की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि इसे इतिहास के सबसे रोमांचक फुटबॉल मुकाबलों में से एक के तौर पर याद किया जाएगा. अर्जेंटीना को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा कि आपने टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और आप इस जीत के हकदार हैं.

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को टैग करते हुए भी ट्वीट किया. उन्होंने फ्रांस के खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल दिखाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया के खेल प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले से प्रभावित किया है. 

यह भी पढ़ें: 7 साल पहले मेसी के लिए की भविष्यवाणी हुई सच, यकीन नहीं आता तो खुद देख लें  

Sachin Tendulkar ने भी किया ट्वीट 
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनने के लिए बधाई दी और कहा कि इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ दुनिया भर के खेल प्रेमियों ने लिया है. उन्होंने अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी को शानदार खेल के लिए बधाई दी. 

इसके अलावा शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, सुरेश रैना समेत कई और खिलाड़ियों और जानी-मानी हस्तियों ने वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले का लुत्फ लिया और ट्वीट कर अर्जेंटीना को बधाई दी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी जीत के लिए अर्जेंटीना को बधाई दी. 

यह भी पढ़ें: शाहरुख पर भी चढ़ा फीफा का खुमार, Wayne Rooney को सिखाया DDLJ का पॉपुलर पोज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.